ASIAN CHAMPIONSH TROPHY 2024: हर टीम के लिए अलग रणनीति: सलीमा
पटना ब्यूरो। पहली बार मुझे अंतरराष्ट्रीय मैच की कप्तानी करने का मौका मिला है। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। अपने जीत के इतिहास को बरकरार रखने के लिए हम सटीक रणनीति के साथ हम हर मैच में उतरेंगे। हर टीम के लिए हमारी एक अलग रणनीति है। यह कहना है भारतीय वीमेंस हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे का। मैच से पूर्व प्रेसवार्ता में सीलाम व टीम के हेड कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार मेरी जन्मभूमि है और एक कोच होने के नाते मेरी जवाबदेही थोड़ी अधिक बढ़ गई है। एक तो बिहार की मिट्टी जहां मैने जन्म लिया और दूसरी तरफ यह देश जिसके लिए मुझे कर्म करने का मौका मिला है। जीत के लिए आश्वस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। बैक टू बैक भारत का हर दिन मैच है। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने राजगीर खेल परिसर को भुवनेश्वर के बाद सबसे बेहतर बताया है। कहा, मैं 58 देश गया हूं लेकिन यहां का मैदान काफी बेहतर है।
टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, "यह पहली बार है जब मैं किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी कर रही हूं और मुझे इस जिम्मेदारी पर गर्व है। टीम का मनोबल बहुत अच्छा है, और हम बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी पहली भिड़ंत मलेशिया से है, लेकिन हम जानते हैं कि हमें टीम के रूप में खेलना है और सभी मैच जीतने का लक्ष्य रखना है। यह अनुभव हमें अगले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में भी मदद करेगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं और यह साबित करने का समय है कि हम दुनिया की बेहतरीन टीमों को हराने में सक्षम हैं.”भारत का अगला मुकाबला 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ होगा। एक दिन के आराम के बाद, भारत 14 नवंबर को थाईलैंड का सामना करेगा। इसके बाद, 16 नवंबर को भारत का मुकाबला पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन से होगा और 17 नवंबर को जापान के खिलाफ पूल मैच का अंत होगा।