मुश्किल में अनंत सिंह, ऑडियो मामले में होगी पूछताछ
पटना (ब्यूरो)। केंद्रीय कारा बेउर में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हत्या की साजिश रचे जाने संबंधी वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बाढ़ अनुमंडल कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बुधवार को पुलिस के रिमांड संबंधी आवेदन पर अपनी स्वीकृति दे दी। गौरतलब है कि 14 जुलाई को बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा था। इनमें पटना के बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत चकारम निवासी गोलू कुमार, दुजरा निवासी मो। छोटू और मैनपुरा निवासी छोटू उर्फ राजवीर शामिल थे। लिया था अनंत सिंह का नाम
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया था कि मोकामा विधायक अनंत सिंह के इशारे पर भोला सिंह और उसके भाई मुकेश की हत्या करने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने इनके पास आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए थे। ऑडियो क्लिप के अलावा कई और सुराग हाथ लगे थे। इसके बाद पुलिस ने पंडारक थाने में अनंत सिंह, लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव, विकास सिंह, उदय यादव सहित अन्य के खिलाफ कांड संख्या -75/19 दर्ज किया गया था। ऑडियो की फोरेंसिक जांच में अनंत सिंह की आवाज होने की पुष्टि हुई थी। patna@inext.co.in