- पॉश कॉलोनी से लेकर फुटपाथों को बनाते हैं अपना निशाना

- सिनेमा हॉल, मार्केट और मॉल के पास पब्लिक को बना रहे मूर्ख

- ठग पंडितों के पास नहीं होती ज्योतिषाचार्य की डिग्री

केस 1

बक्सर निवासी उज्ज्वल उपाध्याय पटना आया तो खाली टाइम में गांधी मैदान स्थित एक सिनेमा हॉल में मूवी देखने पहुंचा। साथ में अंकल का बेटा सुमित उपाध्याय भी था। शाम के शो का टिकट था, सो मूवी शुरू होने का वेट कर रहा था। तभी एक पंडित ने उसे बुलाया, उज्ज्वल की हाथ की रेखाएं देखीं और कहा तुम बड़ी बला में फंसे हो। तुम्हारा कॅरियर खराब होने वाल है। एक्सीडेंट भी होगा। उज्ज्वल ने बचने का उपाय पूछा तो पंडित ने कहा कि तुम्हें एक पूजा करनी होगी। इसके लिए 2300 रुपए लगेंगे। उज्ज्वल ने एटीएम से रुपए निकाले और पंडित को दे दिया। बाद में पंडित ने फोन कर 7 हजार रुपए की मांग की और कहा कि दोबारा पूजा करना होगा। वरना जान चली जाएगी। उसने पुलिस से शिकायत की हुई है।

केस 2

आरा निवासी सौरभ कुमार सिंह 27 दिन पहले एक मॉल में शॉपिंग करने पहुंचा। उसने शाम की मूवी की टिकट ली। फिल्म शुरू होने में देर थी। वे मॉल के सेकेंड फ्लोर पर टहल रहे थे। तभी पंडितों ने उन्हें बुला लिया। सौरभ से पूछा तुम क्या करते हो। उसने बताया कि मैंने एम कॉम किया है और अच्छी जॉब की तलाश कर रहा हूं। पंडित ने कहा कि तुम्हारा शनि और राहू दोने की दशा खराब चल रही है और तुम्हें आसानी से जॉब नहीं मिलेगी। जॉब के लिए लाल पूजा करनी पड़ेगी। इसके लिए अब तक की उम्र के हिसाब से हर साल के 51 रुपए यानी 1500 रुपए देने पड़ेंगे। इतना ही नहीं पंडित ने पूजा करने की लंबी चौड़ी लिस्ट भी थमा दी। इसके बाद खाने पीने के आइटम की मांग भी की गई।

PATNA : शनि की दशा तेरा सत्यानाश कर देगी। राहु कुंडली में काल बनकर बैठा है। मंगल का दोष तेरी मौत का कारण बनेगा, तेरी फैमिली बर्बाद हो जाएगी। ग्रहों का दोष है, लाल पूजा करा लो, इससे दोष मिट जाएगा और तेरी कमाई में बरक्कत होगी। इस तरह के भ्रम का जाल बुनकर पंडितों का चोला पहने लोगों की नजर पटना शहर के हाई प्रोफाइल लोगों पर है। स्वयंभू ज्योतिषाचार्यो ने इस काम के लिए पब्लिक प्लेस और सड़क किनारे फुटपाथों को अपना ठिकाना बनाया है। यहां आने वाले यूथ को वे अपना शिकार बना रहे हैं। पटनाइट्स सहित राजधानी आने वाले कई लोगों से अब तक हजारों रुपए ऐंठ चुके हैं। जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस और अन्य लोगों से कंप्लेन की।

पूरे पटना में फैला है नेटर्वक

पटना के आसपास के शहरों और गांवों से आने वाले युवाओं पर ठग पंडितों की नजर होती है। पंडितों के मस्तक पर चंदन या सिंदूर का बड़ा-सा टीका, लंबी चोटी, धोती और गमछाधारी वाले स्वयंभू ज्योतिषाचार्य टेबल-कुर्सी लगाकर बैठे होते हैं। लोगों को देख वे मंत्र, लाल पूजा का झांसा देकर अपनी ओर आकर्षित करते हैं। एक बार उनके पास आने के बाद युवा इस जाल में फंसकर उसकी वश में हो जाते हैं।

लड़कियों को भी हैं फंसाते

पीडब्ल्यूसी, मगध महिला कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज से लेकर अरविंद महिला कॉलेज के गेट पर ऐसे पंडित अपने तोते के साथ बैठकर लड़कियों से उसके पॉकेट खर्चा तक निकाल रहे हैं। पीडब्ल्यूसी के सामने जो तोता पंडित बैठता है उसके सामने लड़कियों की भीड़ रहती है। किसी को पढ़ाई का टोटका तो किसी को उसके ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े सुलझाने का झांसा देकर हर दिन लूट मचाते रहते हैं। फिलहाल इस पर किसी का कंट्रोल नहीं है।

पीडि़त ने की अपनी बात शेयर

आई नेक्स्ट रिपोर्टर से ठगी के शिकार हुए लोगों ने अपनी घटना को शेयर किया। कई लोगों को तो ढोंगी बाबाओं ने अपनी बातों में फंसाकर ऐसे लूटा कि उनके पास घर वापस जाने का किराया भी नहीं बचा। कई दिनों तक ढोंगी पंडितों से संपर्क साधने की कोशिश की गई पर वे नहीं मिले। अब उनकी जगह दूसरे पंडित बैठे मिलते हैं।

क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

पटना में कई ऐसे ज्योतिषाचार्य हैं जिनके पास आचार्य की डिग्री नहीं है। जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अगर कोई जातक अपनी कुंडली या ग्रहों की दशा के बारे में जानकारी चाहता है तो उसे ज्योतिष के जानकारों से संपर्क करना चाहिए। पंचांग लेकर बैठे किसी भी तिलकधारी पंडित से फ्यूचर के बारे में पूछकर ठगी से बचना चाहिए।

- दैविज्ञ रामपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य, पंचमुखी मंदिर।

सभी के ऊपर ग्रहों का प्रभाव पड़ता है। लेकिन फुटपाथ पर बैठे लोगों से ग्रह नहीं दिखाने चाहिए। पंडित जन्म पत्रिका से आपका फ्यूचर देखता है। लेकिन पटना में घूम रहे ढोंगी ज्योतिषाचार्य बिना कुंडली व जन्म पत्रिका देखे आपका हाथ देखना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आपके ऊपर ग्रहों के उल्टे दशा का प्रकोप हो सकता है।

- पं। गौरी शंकर पांडे, ज्योतिषाचार्य, पटना।

Posted By: Inextlive