Patna Rains Update : एयर फोर्स के चॉपरों से गिराया गया फूड पैकेट, सरकार ने जारी किए राहत शिविरों के नंबर
पटना (ब्यूरो)। सोमवार को 11 हजार लोगों को रेस्क्यू कराया गया। पटना के राजेंद्रनगर, बहादुरपुर और सैदपुर इलाके में अब भी पांच से छह फीट पानी में फंसे हजारों लोग भूख-प्यास से परेशान हैं। राजधानी के पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, पुनाईचक, कदमकुआं, कंकड़बाग जैसे इलाकों में भी पानी जस का तस बना हुआ है। सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने राजेंद्र नगर और कंकड़बाग एरिया का हवाई सर्वेक्षण कर जल प्रलय का जायजा लिया। वहीं, एयरफोर्स के चापर्स से राजेंद्र नगर इलाके में फूड पैकेट गिराये। उधर, सोमवार को बारिश नहीं होने से राजेंद्र नगर और अन्य प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य शुरु कर दिया गया। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ इस कार्य में जुटे हैं। अब जल्दी से जलनिकासी, घरों में कैद रहे लोगों को रेस्यू करने और बिजली -पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने और बारिश में डैमेज हो गए सड़कों को दुरुस्त करना प्रशासन के सामने चैलेंज है। पटना के इलाकों में चलने वाले राहत कैंप- धनुष पुल - 9473191199, 7979964603- दिनकर गोलंबर - 8210286544, 9431295882- दिनकर गोलंबर - 9709066981, 9199626949- कंकड़बाग - 6203674823- एसकेपुरी - 9431818402, 9473191565- एनएमसीएच - 9473191202, 8544412368- हनुमान नगर - 9431293805, 7294879100सोशल मीडिया पर अपील, तब मिली मदद
प्रशिद्ध लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा को सोमवार को उनके राजेंद्र नगर आवास से राहत दल ने नाव भेजकर भीषण जलजमाव से बाहर निकाला। दरअसल, तीन दिन फंसे रहने के बाद शारदा सिन्हा ने फेसबुक के माध्यम से मदद की गुहार लगायी। काश भारत में एयरलिफ्ट की सुविधा होती। कोई रास्ता हो तो बताएं। ये बातें शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर बयां किया। उनके पोस्ट को महज आधे घंटे में आठ सौ से अधिक लोगों ने शेयर किया। इसके बाद उन्हे और उनके पति बीके सिन्हा को एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने उनके घर से रेस्कू किया। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर दु:ख जताया कि नेताओं की खिदमत में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों में एक भी उनके घर नहीं पहुंचा। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ युवा समाजसेवियों ने दोनों को गोद में उठाकर निकाला और नाव पर बिठाया। इसके बाद दोनों को नाव से धनुष सेतु के उत्तरी छोर तक पहुंचाया गया, जहां से वे गाड़ी से रिश्तेदार के घर गईं।सूमो ने डीएम से मांगी मदद
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और उनकी पत्नी जेसी मोदी पिछले तीन दिन से पानी से घिरे घर में फंसे थे। एनडीआरएफ की टीम ने उनके राजेंद्र नगर स्थिति आवास से बाहर निकाला। रेस्कू आपरेशन के दौरान पटना के डीएम कुमार रवि भी मौजूद थे। रविवार को भी जब पानी कम नहीं हुआ तो सोमवार की सुबह उन्होंने डीएम को रेस्कू टीम भेजने को कहा। डीएम की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें दिन में करीब 11 बजे बाहर निकाला। मोदी के साथ उनकी वाइफ जेसी मोदी, भाई महेश मोदी और उनकी वाइफ को भी बाहर निकाला गया।patna@inext.co.in