ऑल बिहार राज्य स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की ओर से बांकीपुर क्लब स्क्वैश कोर्ट पर शनिवार को खेले गए अंडर—19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में राधेश शर्मा ने राहुल कुमार को 11-0211-411-01 से दूसरे सेमीफाइनल में अभिराज सिंह ने गौरांग भागवर को 11-0311-311-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.


पटना ब्‍यूरो। पांचवीं बिहार राज्य क्लोज्द स्क्वैश चैंपियनशिप के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अभिराज सिंह ने रंजन कुमार को 11-0,11-01,13- 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गत विजेता सन्नी मेहता ने आनामिका कुमारी 11-4,11-1,11-07 हराकर क्लोज्द चैंपियनशिप पांचवीं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार नौवी बार फाइनल में जगह पक्का किया।
ऑल बिहार राज्य स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की ओर से बांकीपुर क्लब स्क्वैश कोर्ट पर शनिवार को खेले गए अंडर—19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में राधेश शर्मा ने राहुल कुमार को 11-02,11-4,11-01 से, दूसरे सेमीफाइनल में अभिराज सिंह ने गौरांग भागवर को 11-03,11-3,11-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका अंडर—17 सेमीफाइनल मैच में दो सेट 11-8,11-8 से पिछड़ने के बाद कृतिका झा ने कोमल कुमारी को ,11-07,11-07 एव 11-9 से हराकर फाइनल में जगही बनाई। बालक वर्ग के अंडर 17 के पहले सेमीफाइनल में शिवायन गुप्ता ने सुभम साह को 11-04,13-11,07-11,09-11,11-07 से, गौरांग भागवर ने साकिब रहमी को 11-02,11-05,11-01 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवारक को प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बांकीपुर क्लब खेल निदेशक डॉ संजय सनथालिया, विशिष्ट अतिथि बांकीपुर कल्ब कोषाध्यक्ष सतीश मोहन चरण पाहाड़ी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted By: Inextlive