एकेलेसिया से पीडि़त 55 वर्षीय मंजू देवी पिछले 4 सालों पेट दर्द छाती दर्द तथा भोजन और पानी को पीने में असमर्थ थी.


पटना ब्‍यूरो। एकेलेसिया से पीडि़त 55 वर्षीय मंजू देवी पिछले 4 सालों पेट दर्द, छाती दर्द तथा भोजन और पानी को पीने में असमर्थ थी। जो खाती पीती थी उल्टी के द्वारा निकल जाता था। कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हुआ। गैस्ट्रोसर्जन डॉ। संजीव कुमार से दिखाने के बाद पता चला कि पेशेंट उल्टी की वजह से खाने और पानी से इतना डरती थी उनकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गया था। डॉ। संजीव कुमार ने मरीज की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन करने क निर्णय लिया। डॉ। संजीव ने बताया किअस बीमारी में अन्नप्रणाली तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो जाती है। एसोफेगस का निचला भाग लकवाग्रस्त हो जाता हैं जिस वजह से भोजन और पानी पेट में नहीं पहुंच पाता है।

Posted By: Inextlive