जेईई एडवांसड 2024 परीक्षा के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का बेहतर प्रर्दशन रहा.


पटना ब्‍यूरो। जेईई एडवांसड 2024 परीक्षा के घोषित परिणाम में आशा के अनुरूप मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का बेहतर प्रर्दशन रहा। ये जानकारी संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया की 836 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांसड 2024 में सफलता पाई। संस्थान से टॉप परर्फोमर्स में राज ने ऑल इंडिया रैंक 136, नकुल ने ऑल इंडिया रैंक 433, यशवर्धन ने ऑल इंडिया रैंक 611, आदिल ने ऑल इंडिया रैंक 790 एवं शुभांकर ने ऑल इंडिया रैंक 1069 हासिल किया है। जायसवाल ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, उनकी टीम के अनुभवी अध्यापकों द्वारा की गई जी तोड़ परिश्रम एवं मेंटर्स की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली को दिया। मेंटर्स एडुसर्व द्वारा घोषित परिणामों में गुणवत्ता है एवं परिणामों की विश्वसनीयता मेंटर्स एडुसर्व की पहचान है।

Posted By: Inextlive