-रिटायर्ड डीएसपी के। चंद्रा ने खुद को गोली मार ली

PATNA: बिहार पुलिस की नौकरी में रहते 62 एनकाउंटर करने वाले रिटायर्ड डीएसपी ने ट्यूजडे को पटना के बेउर एरिया में सेल्फ एनकाउंटर कर लिया। वह अपने पड़ोसी की प्रताड़ना से परेशान चल रहे थे। पड़ोसी ने उनके घर के बाहर कचरा डाल दिया, जिससे बारिश में जलजमाव होने लगा था। कई बार समझाने पर भी पड़ोसी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। तंग आकर रिटायर्ड डीएसपी ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को कमरे में बंद किया और कनपटी से पिस्टल सटाकर खुद को गोली मार ली। उनकी मौत हो गई।

घटना बेउर थाना क्षेत्र के मित्रमंडल कॉलोनी फेज-2 में ट्यूजडे मॉर्निग को हुई। रिटायर्ड डीएसपी कृष्ण चंद्र (68) ने लाइसेंसी पिटस्ल को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

दो सुसाइड नोट मिले

कृष्ण चंद्र के कमरे से 2 सुसाइड नोट मिले हैं। पहला परिजनों मंजू, चुहुल, मोन्टी, बन्टी के नाम लिखा है। जिसमें माफी मांगते हुए लिखा है मानसिक अवसाद में हूं, बंटी तुम ये काम करना। सगे संबंधियों को खबर करना, बैंक जाकर पेंशन बंद करा देना, अपनी मां का आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाना, उनकी पेंशन चालू कराना। मेरा मोबाइल नंबर चालू रखना, उसमें बैंक, गैस, बिजली, इनकम टैक्स मैसेज आते हैं। म्यूचुअल फंड तोड़ लेना, मेरे खाते से अमाउंट ट्रांसफर कर लेना। पिस्टल व लाइसेंस थाना में जमा कर देना। मेरा मोबाइल अपने पास रखना, पुलिस को मत देना। पैसे ट्रांसफर करने हैं।

जीने की कला पढ़ते-पढ़ते चुन ली मौत की राह

कृष्ण चंद्र बिहार पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाते थे। अपनी नौकरी में रहते उनकी टीम ने 62 एनकाउंटर किए थे। जिसमें बड़ी संख्या में माओवादियों के एनकाउंटर थे। जंगलों में महीनों तक कॉम्बिंग कर उन्होंने कई इनामी बदमाशों को ढ़ेर किया था। शार्ट फार्म में वे के.चंद्रा नाम से फेमस थे। एक समय माओवादियों में खौफ का दूसरा नाम बन गए थे के। चंद्रा। ऐसे बहादुर अफसर रहे चंद्रा के सूसाइड जैसा कदम हैरान करने वाला है।

Posted By: Inextlive