स्कूली क्रिकेट लीग को 60 प्लेयर चयनित
पटना (ब्यूरो)। टर्निंग प्वायंट द्वारा आगामी फरवरी महीने में आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के चौथे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए चौथा मेगा सेलेक्शन ट्रायल गुरुवार को हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, रेलवे कॉलोनी, फुलवारीशरीफ में संपन्न हुआ। ट्रायल संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल का उद्घाटन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू, सह संयोजक राजेश रौशन बब्लू, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, संयोजक सुमित शर्मा ने किया। ट्रायल में कुल 147 प्लेयरों ने हिस्सा लिया जिसमें 60 प्लेयरों को सलेक्ट किया गया है। ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि अगले ट्रायल की तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
परफॉर्मर देने वाला है एकेडमी
पूर्व रणजी खिलाड़ी हिमांशु हरि के नेतृत्व में संचालित यह एकेडमी अपने आप में बेहतरीन खिलाड़ी देने वाली सुविधायुक्त है। यह कहना है ट्रायल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे अतिथियों का कहना है। बता दें कि राजधानी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चलने वाली परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने अपने प्रशिक्षुओं के लिए जिम की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। इस एकेडमी में हर तरह इक्यूपिमेंट्स मौजूद हैं। इसके अलावा यहां जिम की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा मल्टी मशीन, साइक्लिंग, बेंच प्रेस, मेडिसीन बॉल,कॉरडियो आदि सामान को एकेडमी में लगाया गया है। एकेडमी बच्चों के हर जरुरतों का पूरा ख्याल रखा जाता है। बच्चों को न केवल ट्रेनिंग दी जा रही है बल्कि उन्हें मैच के सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
सेलेक्टेड प्लेयर
टीम ए : अमन आर्या, शौर्य कुमार, दर्श राज, आदित्य राज, आर्यन राज, स्वयं सिंह, आदर्श आनंद, नवीन कुमार, करण कुमार, शौर्या कृष्णा, अनीस रंजन, प्रह्लाद कुमार, रंजन कुमार, केशव कुमार, अश्विनी आर्या।
सुरक्षित : अमन कुमार, पवन राज, गोलू कुमार, मोहित राज, हिमांशु शेखर।
टीम सी : युवराज सिंह, शुभम कुमार, श्रेयांशु, अमन कुमार, अंशु कुमार, अंशुमान राज, प्रदुम्न कुमार, कृष कुमार, रवि राज ठाकुर, रजनीश कुमार, राज कुमार रजक, आयुष कुमार, विशेष कुमार, शुभम कुमार, रवि राज।
सुरक्षित : अनु राज, रजनीश कुमार, अनमोल कुमार, अकमल, साहिल कुमार।