पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग पहल की ओर से स्व. लाडली शरण की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क बहरापन जॉच शिविर का अयोजन किया गया.


पटना ब्‍यूरो। पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) की ओर से स्व। लाडली शरण की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क बहरापन जॉच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें 55 पेशेंट का नि:शुल्क परिक्षण किया गया और मरीजों की मशीन (ऑडियोमेट्री) द्वारा जांच की गई। जांच के उपरांत 16 पेशेंट में बहरापन की शिकायत पायी गयी। 2 अक्टूबर को स्व। डा। के। के। शरण के पुण्यतिथि पर नि:शुल्क श्रवण यंत्र प्रदान की जायगी.इस अवसर पर डा। किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डा। के। के। शरण ने की थी। अब तक 3500 से अधिक पेशेंट लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर पहल के चिकित्सा निदेशक डा। दिवाकर तेजस्वी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive