PATNA NEWS पटना में डेंगू को हराने के लिए 500 टीमें तैनात
पटना ब्यूरो। पटना नगर निगम क्षेत्र में डेंगू पर कंट्रोल यानी डेंगू को हराने की पूरी तैयारी की जा रही है। साथ ही त्यौहारों को देखते हुए फॉगिंग व एंटी लार्वा छिड़काव पहले से ज्यादा होगा। 500 से अधिक टीमों को रोस्टर वाइज सभी 75 वार्डों में घूमेगी। छिड़काव के लिए बनी टीम को मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ। आशीष सिंह, डॉ। इंद्रदीप चंद्रवंशी व नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये टीमें प्रतिदिन सभी वार्डों में जाएंगी और फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव सुनिश्चित करेंगी। आज दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में पढि़ए ये अलर्ट करने वाली रिपोर्ट
न्यू लॉग बुक से वेरिफिकेशन
पटना नगर निगम के पीआरओ श्वेता ने बताया कि पहले हुए फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव के लॉग बुक को मुख्यालय में जमा किया जा रहा है। जहां कंट्रोल रूम द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके साथ ही त्यौहार में विशेष रूप से यह अभियान सुचारू रूप से चले और आम जनों को जागरूक किया जाए इसके लिए कर्मियों को नए लॉग बुक उपलब्ध कराए जाएंगे। नए लॉग बुक पर पब्लिक से फीडबैक लिए जाएंगे।
डोर-टू-डोर अवेयर करेगी टीम
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि त्यौहार को डेंगू मलेरिया एवं मच्छरों के कारण पनपने वाली बीमारियों से दूर रखने की जिम्मेदारी हमारी है जिसे हम लगातार पूर्ण कर रहे हैं और आगे दोगुनी तेजी से इस पर कार्य करेंगे। सभी वार्डों में हर घर तक न सिर्फ टीम जाएगी बल्कि पब्लिक को जागरूक करने के लिए उनसे जागरूकता के लिए पंजी में दिए गए सवाल भी पूछेगी एवं उनका हस्ताक्षर भी लेगी। नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचल में फागिंग एवं एंटी लार्वा टेमीफॉस 50 ई सी के छिड़काव को सुनिश्चित करें एवं त्यौहार में इसकी स्पीड लगातार बनाए रखने का पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
-हर घर तक तीन बार नगर निगम की टीम एवं एंटी लार्वा के लिए पहुंचेगी।
महापौर ने सफाई कर्मियों को स्वस्थ रहने एवं लगातार अपने कार्य को बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया। महापौर ने कर्मियों को जागरुक करते हुएकहा कि नगर निगम कर्मी तत्परता से अपने कार्य को करते हैं। त्योहार में भीआगे भी ऐसे ही अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करें। उप महापौर द्वारा फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करने एवं आम जनों को गमले एक कूलर में साफ पानी एकत्रित न होने देने की अपील की गई। इसके लिए सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट पदाधिकारी , नगर प्रबंधक, मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी सफाई निरीक्षक तथा सफाई पर्यवेक्षक को इसकी जवाबदेही दी गई।
-सभी घरों से फीडबैक लेंगे नगर निगम कर्मी प्रतिदिन एक टीम को 50 घर में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। टीम को रवाना करने के साथ ही सभी टीम को एक-एक रजिस्टर भी दिया जा रहा है। जिसमें छिड़काव के बाद आम जनों का फीडबैक भी लेना है। इस रजिस्टर में चार सवाल शामिल है जिनका जवाब घर के मालिक को देना है बता दें कि नगर निगम के क्षेत्र में 75 वार्डों में कल 375 सेक्टर बनाए गए हैं सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है।