इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है और अगस्त में समाप्त होगा. यह महीना आम जनता एवं कांवडिय़ों के लिए मायने रखता है. सोमवार व्रत रखने से लेकर कावड़ यात्रा की तैयारी तक लोग पारंपरिक परिधान और सामान जैसी विशिष्ट वस्तुओं की उत्सुकता से खरीददारी करते है. जैसे कि कुर्ता साडिय़ां चूड़ी-लहठी इत्यादि. सावन महीने में हरे रंग की भी ख़ूब महत्ता होती है.


पटना ब्‍यूरो। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है और अगस्त में समाप्त होगा। यह महीना आम जनता एवं कांवडिय़ों के लिए मायने रखता है। सोमवार व्रत रखने से लेकर कावड़ यात्रा की तैयारी तक, लोग पारंपरिक परिधान और सामान जैसी विशिष्ट वस्तुओं की उत्सुकता से खरीददारी करते है। जैसे कि कुर्ता, साडिय़ां, चूड़ी-लहठी इत्यादि। सावन महीने में हरे रंग की भी ख़ूब महत्ता होती है। सावन का पर्याय हरा रंग इस महीने के दौरान सद्भाव और जीवन शक्ति का प्रतीक है। हरा रंग प्रकृति के प्रति कृतज्ञता दर्शाता है। इस महीने में लोग हरे रंग के उत्पाद खऱीदना ज़्यादा पसंद करते हैं, ख़ासकर महिलाएं हरी चूडिय़ां, हरी साडिय़ां इत्यादि चीज़ें हरे रंग की खरीदती है।

-खादी मॉल में सावन कलेक्शन उपलब्ध
ग्राहकों की इन्हीं ज़रूरतों को मद्देनजऱ रखते हुए बिहार खादी मॉल में सावन कलेक्शन उपलब्ध करवाया गया है.जिसमें हरे रंग में खादी कॉटन साडिय़ां खादी सिल्क साडिय़ां, खादी फैब्रिक, कुर्ता, आर्टिफिशल ज्वेरेली सेट,बेडशीट, कपड़ें एवं अन्य उपलब्ध है जिन्हें बिहार के प्रतिभाशाली बुनकरों और कलाकारों द्वारा तैयार किए गए हैं। सुप्रसिद्ध सिल्क साडिय़ों से लेकर लघु उद्योग एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा बनाए गए साज-शृंगार के सामान सभी बिहार खादी मॉल में उपलब्ध है। ग्राहक इन उत्पादों पर 30 फीसदी की छूट का लाभ उठा सकते हैं

Posted By: Inextlive