पटना में 189 और बिहार में मिले 469 नए कोरोना पॉजिटिव
पटना (ब्यूरो)। राज्य में कोविड संक्रमण के 469 नए संक्रमित मिले हैं। मंगलवार से बुधवार के बीच किए गए 1.14 लाख टेस्ट में नए कोविड संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 493 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित पटना जिले में मिले। पटना में 189 की रिपोर्ट 24 घंटे में पाजिटिव पाई गई। मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22, सुपौल में 20 नए संक्रमित मिले। इन जिलों के अलावा अररिया में 15, गया, मुंगेर में 13-13, समस्तीपुर में 11, रोहतास में नौ, मधुबनी, बेगूसराय में आठ-आठ लोगों की रिपोर्ट कोविड पाजिटिव मिली है।
पटना में 1123 एक्टिव केस
राज्य में 24 घंटे के अंदर कुल 114163 कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें 0.41 प्रतिशत रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। पटना में संक्रमण दर 2.06 प्रतिशत है। पटना में सक्रिय मामले 1123 हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2350 है। पूर्व से संक्रमित रहे 493 लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को जांच में निगेटिव पाई गई। हालांकि, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से और दो लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि राज्य में कोविड की पहली लहर से लेकर अब तक 12274 लोगों की जान जा चुकी है।