प्रदेश में वज्रपात से 15 लोगों की मौत
पटना(ब्यूरो)। प्रदेश में शुक्रवार को तेज वर्षा के बीच वज्रपात से 15 लोगों की मौत हो गई। इसमें अरवल जिले में सर्वाधिक चार, रोहतास, औरंगाबाद व पूर्वी चंपारण में दो-दो, मुजफ्फरपुर, सारण, कैमूर, वैशाली और पटना जिले में एक-एक लोग शामिल हैं। मरने वालों में तीन किशोरी व एक महिला शामिल है। वहीं सात लोग झुलस गए।
मुख्यमंत्री ने शोक जतायाप्रदेश के छह जिलों में वज्रपात से नौ लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में यह निर्देश दिया कि मृतकों के आश्रितों को तुरंत चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाए। वज्रपात से अरवल में तीन, रोहतास मे दो, मुजफ्फरपुर में एक, बांका में एक, पूर्वी चंपारण में एक तथा नालंदा में एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से यह अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरते। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।