PATNA PHOTO एचपीवी वैक्सीनेशन ड्राइव अभियान में 1111 बच्चियों लगा वैक्सीन
पटना ब्यूरो। पटना में 1111 बच्चियों को जिनकी उम्र 9 से 14 वर्ष के बीच थी उन्हें एचपीवी वैक्सीनेशन लगाई गई । यह वैक्सीनेशन सर्विकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करती है.ज्ञान भवन में आयोजित इस ड्राइव का चीफ गेस्ट स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रहे। महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था गुलमोहर मैत्री की ओर से दिसंबर 2025 तक एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह बच्चियों को वैक्सीनेशन देने का लक्ष्य रखा गया है।
मौके पर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में सर्विकल कैंसर के मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है.पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में लगाए गए कैंप में कुछ महिलाओं में इसके लक्षण पाए गए हैं। परिवार में हर पुरुष को इसके प्रति जागरूकता लानी होगी.उन्होंने कहा कि जन्म के प्रथम वर्ष लगने वाले टीका पर अभिभावक सजग दिखते हैं.परंतु पांचवा और नवें वर्ष पर लगने वाला टीका के प्रति लापरवाही दिखाने है। जो बाद में घातक हो जाती है। संस्था के सचिव सचिव मंजू सिन्हा ने कहा टीकाकरण बच्चियों को निशुल्क लगाई जा रही है।