आर्यावर्त सहोदय सीबीएसई पटना प्रक्षेत्र द्वारा बिहार के 54 स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की 100 विशिष्ट माताओं को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य में शतमही मातृका सम्मान कार्यक्रम- 2024 में सम्मानित किया गया.


पटना ब्‍यूरो। आर्यावर्त सहोदय, सीबीएसई, पटना प्रक्षेत्र द्वारा बिहार के 54 स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की 100 विशिष्ट माताओं को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष्य में शतमही मातृका सम्मान कार्यक्रम- 2024 में सम्मानित किया गया। शतमही मातृका सम्मान - 2024 का आयोजन पटना के सीका (साउथ इंडियन कल्चरल एसोसियेशन) ऑडिटोरीयम हॉल में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के राजस्व विभाग की प्रधान सचिव एएन सफीना व विशेष अतिथियों के रूप में सीबीएसई पटना प्रक्षेत्र के उत्कृष्ठता केंद्र के प्रधान अधिकारी रवि प्रकाश, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना की प्राध्यापिका डॉ प्रियदर्शिनी एवं इग्नू की क्षेत्रीय निदेशिका डॉ शालिनी दीक्षित के साथ प्रसिद्ध लेखक एवं कवि डॉ कुमार अरुणोदय ने शिरकत की। आर्यावर्त सहोदय की प्रधान डॉ राधिका ने बताया कि माताओं को सम्मानित कर हमारा संगठन खुद को कृतज्ञ मानता है तथा यह भी कहा कि शतमही मातृका सम्मान प्रतिवर्ष मनाया जाएगा।
मुख्य अतिथि एएन सफ़ीना, आईएएस ने माताओं का सम्मान करते हुए उन्हें प्रथम गुरु व ईश्वर का दूत बताया जिनके बल पर संसार टिका हुआ है। सीबीएसई के अधिकारी रवि प्रकाश ने मातृसत्तात्मक समाज की खूबियों को अपने शब्दों में उकेरते हुए मां में निहित शक्तियों की महिमा का गान किया और इस पुनीत कार्यक्रम के लिए आर्यावर्त सहोदय की प्रशंसा की।

Posted By: Inextlive