Bihar Train Accident : कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 की मौत 40 से ज्यादा घायल
बक्सर (एएनआई / पीटीआई)। Bihar Train Accident : बिहार में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दुख व्यक्त किया है। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दुर्घटना के बाद गुरुवार को बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि यह भयावह दृश्य है। मैं बचाव अभियान में समर्थन के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद देता हूं... हजारों लोग अपना सारा काम छोड़कर मदद के लिए यहां पहुंचे..." मंत्री ने कहा कि परिचालन बहाल करने का काम जारी है और जांच शुरू हो गयी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही मुझे खबर मिली, मैंने रेल मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक सभी विभागों को सूचित किया। अस्पतालों को भी सूचना दे दी गयी थी। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर घायलों का इलाज बक्सर शहर और आरा के अस्पतालों में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को एम्स, पटना लाया गया है।असम सरकार रेल अधिकारियों के साथ संपर्क में
बता दें कि कल रात करीब साढ़े नौ बजे बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही थी, तभी पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। वहीं असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सरकार ट्रेन के पटरी से उतरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर करीब से नजर रख रही है और वह बक्सर के जिले के अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है।