ओबामा से 130 करोड़ डॉलर मांगने वाला भारतीय हुआ अरेस्ट
क्या है मामलाअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ई-मेल भेजकर इनाम रजा ने 130 करोड़ डॉलर की मांग की है. इनाम ने राशि का इस्तेमाल भारत राहत कोष के माध्यम से करने की इच्छा जताई. गया पुलिस भागलपुर जिले के बैलौरचक निवासी 49 वर्षीय इनाम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बिहार की आतंक निरोधक इकाई के महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय सहित केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत करा दिया है.साइबर कैफे से हुआ अरेस्ट
केंद्रीय खुफिया ब्यूरो सहित कई एजेंसी के अधिकारी हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक जांच एजेंसी के अधिकारी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचे थे. इनाम बोधगया स्थित एसआरएस टूर एंड टूरिस्ट के सुधीर कुमार के साइबर कैफे पर शुक्रवार को पहुंचा. सुधीर ने इनाम से पूछा कि कहां ई-मेल करना है?इनाम ने जवाब दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मेल करना है. सुधीर ने बोधगया थाना के एसएचओ नरेश कुमार को इसकी जानकारी दे दी. एसएचओ पुलिस बल के साथ साइबर कैफे पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया. सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इनाम हिरासत में है. उसके रांची के मानसिक अस्पताल में इलाज से संबंधित कई कागजात मिले हैं.
Hindi News from India News Desk