Bihar intermediate result 2015 : BSEB 12th science result declared on biharboard.bih.nic.in or www.biharboardresults.net
यहां चेक करिए रिजल्टBSEB Inter 12th Results 2015 : यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardresults.net और biharboard.bih.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट Jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.
Name | |
Roll Number | |
मार्च महीने में हुए थे एग्जॉम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जॉमिनेशन बोर्ड class 12th साइंस का result 20 मई को दोपहर 3 बजे तक डिक्लेयर करेगा. जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं. Bihar School Examination Board बिहार का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च महीने में 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th साइंस के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. फिलहाल यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर देखा जा सकता है. इस पर जल्दी आ रहा रिजल्ट
आपको बताते चलें कि पिछले साल 2014 में बिहार बोर्ड ने 12th साइंस का रिजल्ट काफी देर में डिक्लेयर किया था. यह रिजल्ट 27 मई 2014 को घोषित किया गया था. जिसमें कि 9,81,778 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. हालांकि BSEB इस बार 7 दिन पहले यानी 20 मई को ही रिजल्ट डिक्लेयर कर रहा है. बिहार के ज्यादातर स्कूल BSEB से जुड़े हुए हैं. लेकिन कुछ स्कूल ICSE और CBSE से संबंद्ध हैं.लाखों स्टूडेंट्स हुए शामिलआपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार करीब 3.5 लाख छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.Hindi News from India News Desk