Bihar Floor Test Live: नीतीश कुमार को मिला विश्वास मत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष में जीरो वोट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bihar Floor Test Live: बिहार में लालू और तेजस्वी यादव का साथ छोड़कर एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार ने सोमवार को विधनसभा में विश्वासमत जीत लिया है। सदन में वोटिंग के पहले हुई चर्चा में दोनों तरफ से काफी आरोप और प्रत्यारोप के बाद जब मतदान हुआ तो तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया। ऐसे में वोटिंंग से नीतीश कुमार के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े जब कि विपक्ष में जीरो वोट किए गए। इस तरह नीतीश कुमार ने दमदार तरीके से बहुमत हासिल कर लिया है।
राजद के 3 विधायक गए नीतीश के साथ
बिहार में राजद का दामन छोडकर गए नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर 28 जनवरी को नई सरकार बनाई थी। अब सोमवार को इस नई सरकार को विधानसभा में बहुमत हासलि करना है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से सदन में विश्वासमत पर चर्चा चल रही है। ऐसे में राजधानी पटना में सियासी हलचल जोरों पर है। फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले राजेडी को एक नया झटका तब लगा, जबकि विधानसभा में राजद के 3 विधायक सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए। 3 एलएलए द्वारा पाला बदलने से तेजस्वी यादव को झटका लगा है। सदन में भाजपा विधायकों ने जमकर नारे लगाए, जय श्री राम हो गया काम।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी वोटिंग हुई। इस दौरान यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया। सभी विधायक अपनी जगह पर खड़े हो गए और हेड काउंट के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। फिलहाल अब नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। वो मंगलवार सुबह पद के लिए नामांकन करेंगे।