Lockdown In Bihar बिहार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को एक हफ्ते तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है।


पटना (पीटीआई)। Lockdown In Bihar बिहार सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लाॅकडाउन को और बढ़ा दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को संकट प्रबंधन समूह की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उनके कैबिनेट सहयोगी और शीर्ष अधिकारी शामिल रहे। बैठक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि राज्य में 8 जून तक लाॅकडाउन बढ़ाया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है लेकिन व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। यहां लॉकडाउन पहले 5 मई से 15 मई तक लगाया गया, फिर 25 मई तक और फिर 1 जून तक बढ़ाया गया। इसके बाद अब इसे 8 जून तक इसे बढ़ा दिया गया है।


महाराष्ट्र सरकार ने भी बढ़ाया लाॅकडाउन

इसके पहले महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को राज्य में चल रहे लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है, अब 15 जून तक लागू रहेगा। जिलों के मामले के आधार पर, कुछ छूट और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। सभी आवश्यक दुकानें जिन्हें वर्तमान में सुबह 7-11 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति है, उन्हें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है। ब्लैक फंगस के 3,000 से अधिक मामले दर्ज सीएम ठाकरे ने यह भी बताया कि राज्य में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,600 नए मामले, 402 मौतें और 22,532 डिस्चार्ज हुए। राज्य में सक्रिय मामले 2,71,801 हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल मामलों की संख्या 57,31,815 है जबकि मरने वालों की संख्या 94,844 है। राज्य में कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 53,62,370 है।

Posted By: Shweta Mishra