दो बूंद जिंदगी देने वाली पल्‍स पोलियो हाजीपुर में एक बच्‍चे की जान ले गई। खबरों के मुताबिक हाजीपुर के एक इलाके में बच्‍चों के पोलियो और डीपीटी का टीका लगाने का कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक पोलियो पीते ही 1 बच्‍चे की मौत हो गई और 6 बीमार पड़ गए।

पोलियो पीते ही आया तेज बुखार
हाजीपुर के गंगाब्रिज़ थाने के साहपुर में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 10 पर शुक्रवार को बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी गयी। इसके कुछ समय बाद कुछ बच्चे बीमार हो गए, जिनमें एक की मौत हो गई। बच्चे की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है। मामले की जांच के लिए पटना से डॉक्टरों की टीम वहां पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार, टीकाकरण के बाद एक बच्चे के परिजनों ने तेज बुखार की शिकायत की। बुखार कम करने के लिए सेविकाओं ने उसे टेबलेट खिलाया। परिजन बुखार कम होने का इंतजार करते रहे, मगर दवा खाने के बाद भी उसका बुखार कम नहीं हुआ। फिर भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। इसके कुछ घंटे के बाद उसकी मौत हो गई।
जांच करेगी डाक्टरों की टीम
उधर, अन्य बीमार आधा दर्जन बच्चों को हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की जांच के लिए हाजीपुर के सिविल सर्जन डॉ रामाशीष प्रसाद कर रहे हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल, टीकाकारण से मौत की बात सच प्रतीत नहीं हो रही। इस बीच पटना से बीच डॉक्टरों की एक टीम हाजीपुर पहुंच गई है। यह टीम हाजीपुर सदर अस्पताल व साहपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर जांच करेगी।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari