Bihar Assembly Elections: चुनाव प्रचार का शंखनाद करने पहुंचे बिहार पहुंचे नड्डा, जेपी के आवास पर जाकर किया माल्यार्पण
पटना (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को यहां पर चुनाव प्रचार का शंखनाद करने पहुंचे। इस दाैरान जेपी नड्डा का पटना एयरपोर्ट पर राज्य के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। भाजपा प्रमुख ने पटना स्टेशन परिसर के पास प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी पूजा अर्चना किया। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष कदमकुआं स्थित जय प्रकाश नारायण के आवास गए और वहां पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर स्वागत। pic.twitter.com/ViR9B6fOB4 — Nityanand Rai (@nityanandraibjp)
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं
मीडिया से बात करते हुए, भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज, जेपी की जयंती पर, मुझे पटना में उनके घर आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि जेपी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ आवाज उठाने की शुरुआत पटना से की थी। आपातकाल के दौरान जेपी को जेल भेजा गया और वहां उन्हें बहुत यातनाएं दी गई है। हालांकि उन्होंने उन यातनाओं का डटकर मुकाबला किया। जेपी नड्डा ने कहा कि आज वह और पार्टी के अन्य कई नेता उनसे प्रेरणा लेते हैं।
नानाजी देशमुख के योगदान को भी किया याद
इसके अलावा जेपी नड्डा ने पद्म विभूषण नानाजी देशमुख के योगदान को भी याद करते हुए कहा कि प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता को भारतीय राजनीति में वह गरिमा नहीं मिली, जो उन्हें सामाजिक कार्य करने से मिली। देशमुख ने अपना पूरा जीवन गांवों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, और 7 नवंबर को आयोजित होंगे। वहीं मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।