इस जापानी आईलैंड पर कीचड़ में मिला ऐसा खजाना जो पलट देगा वर्ल्ड इकॉनमी की तस्वीर!
इस कीचड़ में क्या है खास?
cnn की रिपोर्ट बताती है कि जापान के समुद्र तट से करीब 1200 किलोमीटर दूर मौजूद मिनमिटोरी आईलैंड के नजदीक वैज्ञानिकों को 1 करोड़ 60 लाख टन मात्रा में ऐसा कीचड़ मिला है, जिसमें मौजूद हैं धरती पर पाए जाने वाले बहुत ही दुर्लभ और कीमती मिनरल्स यानि खनिज तत्व। भौगोलिक रूप से यह इलाका जापान की समुद्री सीमा में आता है, इसलिए इस इलाके पर जापान का ही नियंत्रण है। बता दें कि इस कीचड़ मे जो दुर्लभ खनिज मौजूद हैं, उनका उपयोग उच्च तकनीक वाले उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, मिसाइल सिस्टम, रडार डिवाइस और हाइब्रिड वाहन वाहन बनाने में किया जाता है। इस कीचड़ में यट्रियम नाम का एक ऐसा केमिकल कंपाउंड भी उपलब्ध है जिससे कैमरों के लेंस, सुपरकंडक्टर्स और बैट्री सेल बनाए जाते हैं। इस द्वीप पर ये सभी मिनरल्स इतनी अधिक मात्रा में मौजूद हैं, कि उन्हें प्रोसेस करके जापान अगर पूरी दुनिया में बेचना शुरु कर दे तो वो मालामाल हो जाएगा।
खनिज के इस खजाने से कई सौ सालों तक हो सकती है पूरी दुनिया को आपूर्तिजापानी रिसर्च टीम द्वारा प्रकाशित किए गए एक रिसर्च पेपर में बताया गया है कि 16 मिलियन टन के इस खनिज भंडार में से पूरी दुनिया की खनिज जरूरतों को सालों तक के लिए पूरा किया जा सकता है। यानि कि 780 सालों के लिए yttrium, 620 सालों के लिए europium, 420 सालों के लिए terbium और 730 सालों के लिए dysprosium नाम के दुर्लभ और कीमती खनिजों की पूरी दुनिया की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है।
USGS के मुताबिक अभी तक दुनिया में इन दुर्लभ और कीमती मिनरल्स की आपूर्ति बहुत ही सीमित संख्या में मौजूद स्रोतों से होती है। जिसमें से करीब 95 परसेंट भाग तो अकेला चीन ही उत्पादन करके पूरी दुनिया को देता है। माना जा रहा है कि जापान के समंदर से निकलने वाले इन दुर्लभ खनिजों की सप्लाई जब शुरु होगी तो इससे इंटरनेशनल मार्केट में न सिर्फ चीन की सत्ता कमजोर होगी, बल्कि अमेरिका समेत कई देशों के तकनीकि संसाधनों और प्रोडक्शन पर इसका साफ असर दिखेगा।
इनपुट: cnn.comयह भी पढ़ें: अब प्लास्टिक कचरे से मुक्त होगी हमारी दुनिया! वैज्ञानिकों ने खोजा प्लास्टिक खाने वाला एंजाइम
इतने विशालकाय एस्ट्रॉयड ने दुनिया को चौंका दिया, पहली बार तब दिखा जब वो धरती छूने वाला था
HIV-Aids का इलाज खोजना अब होगा आसान, क्योंकि वैज्ञानिकों ने जान लिया इस वायरस का काम