अगर कोई आपसे पूछे कि दुनिया का सबसे बड़ा फाइटर शिप कौन सा है तो आप क्या कहोगे? शायद H-4 हरक्युलस Hercules दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला शिप हो. मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा फ्लाइंग फाइटर शिप तो बन ही नहीं पाया.
By: Divyanshu Bhard
Updated Date: Wed, 27 Apr 2011 03:14 PM (IST)
रूस नें कोल्ड वार से पहले एक ऐसे फ्लाइंग फाइटर शिप को बनाने की शुरूआत की थी जो कि अगर बन जाता तो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे खतरनाक लड़ाकू शिप साबित होता. रूस नें इसे प्रोजेक्ट 903 का नाम दिया था. मगर कुछ कारणों से यह प्रोजेक्ट बीच में ही रोकना पड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा फ्लाइंग फाइटर शिप बनते बनते रह गया.
इसे अधिकतर कैस्पियन सागर और काला सागर के तटों पर उड़ाया या यूं कहें कि तैराया गया. इसकी समुद्र में तैरने और हवा में उड़ने की बेमिशाल क्षमताओं की वजह से इस कदर कन्फ्यूजन क्रिएट हुआ कि 2005 में इंटरनेशनल मरीन आर्गनाइजेसन को क्लासीफिकेसन देना पड़ा कि इसे ‘तैरने वाले हवाईजहाज’ की बजाय ‘उड़ने वाला शिप’ माना जाए.
Posted By: Divyanshu Bhard