Biggest Flop Movies of 2023: इस साल बॉलीवुड में रिलीज कुछ फिल्में इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुई कि मेकर्स उस फिल्म को बनाने में लगने वाली लागत को भी नहीं निकाल पाए। आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Top Flop Films 2023: इस साल जहां बॉलीवुड ने फैंस को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है, वहीं इस साल कुछ फिल्में रिलीज होते ही बुरी तरह से पिट गई। वहीं इस पिल्में में एक या फिर कई स्टार्स भी शामिल थे, लेकिन वो भी इन फिल्मों को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए। तो देर किस बात की, आइए फटाफट से देखते हैं इन फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट।

1. आदिपुरुष
इस लिस्ट में पहला नाम है प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 600 करोड़ के बजट में बनी थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 250 करोड़ का बिजनेस किया। इसके अलावा फिल्म कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी में भी घिरी रही।

2. तेजस
इसके बाद आती है कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'तेजस'। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म केवल 4.25 करोड़ का बिजनेस करके फुस्स हो गई।

3. सेल्फी
बात करें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' की तो उसके हाल भी कुछ ऐसा ही रहे। 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 23.63 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।

4. शहजादा
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'शहजादा' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ की लागत आई थी। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 48 करोड़ रुपये ही कमाए।

5. किसी का भाई किसी जान
सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' ने भले ही 100 करोड़ की कमाई की हो। लेकिन 125 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाई।

6. कुत्ते
इस साल रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म 'कुत्ते' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 5 करोड़ का ही बिजनेस किया।

7. लेडी किलर
45 करोड़ के बजट में बनी अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'लेडी किलर' भी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ का बिजनेस किया।

8. भीड़
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम भी शामिल है। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर 25 करोड़ के बजट वाली फिल्म 'भीड़' 2 करोड़ कमा कर ही धड़ाम हो गई।

9. गणपत
इसके अलावा कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' भी साल की बड़ी फ्लॉप साबित हुई। करीब 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 11 करोड़ का कलेक्शन करके अपने घुटने टेक दिए।

10. थैंक्यू फॉर कमिंग
यही नहीं भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी बुरी तरह से पिट गई। 45 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने सिर्फ 7.3 करोड़ का बिजनेस किया।

Posted By: Anjali Yadav