फेमस रियल्टी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट और रनर अप रही एक्ट्रेस हिना खान का कहना है कि बिग बॉस हाउस में रहने की तुलना मौजूदा समय में COVID-19 के इन्फेक्शन को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन से करना ठीक नहीं है ये एक बिलकुल अलग अनुभव है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। बिना किसी हाउसहेल्प और घर से और स्टेप आउट करने के बगैर रहने के लिए मजबूर होने पर कई लोगों ने रियल्टी शो बिग बॉस के घर में बंद होने जैसा फील करने की बात की, लेकिन इस फेमस टीवी शो का हिस्सा रही एक्स कंटेस्टेंट हिना खान का कहना है कि रियलिटी शो में भाग लेना और इस समय चल रहे COVID-19 लॉकडाउन का अनुभव एक ही बात नहीं हैं।

नहीं हो सकती तुलना

रियलिटी शो बिग बॉस इंटरनेशनल सेलिब्रिटी सीरीज बिग ब्रदर का इंडियन वर्जन है। इस शो में कुछ सेलिब्रिटीज को चंद महीनों के लिए किसी भी गैजेट या लक्जरी के बिना, लगातार कैमरों निगरानी में एक घर में बंद रहना होता है। हिना ने कहा कि इस बात को मौजूदा क्वॉरंटीन से कंपेयर नहीं किया जा सकता। पहली बात तो वहां रहने वालों को अपने परिवार से अलग रहना होता है पर यहां उनकी तरह अधिकतर लोग अपनी फेमिली के साथ हैं, और ये मौका पाकर हिना अपने को भाग्यशाली मानती हैं। इस समय उन्हें किसी को घर से बाहर कराने की तिकड़म भी नहीं करनी पड़ रही बल्कि सुरक्षा के लिहाज से सबको अपने घरों के अंदर ही रहना है, इसलिए कंपेरिजन करना ठीक नहीं है।

घर में रह कर कर रही हैं काम

टीवी सोप ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुई ये एक्ट्रेस इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ रह कर खुश है। तमाम दूसरे लोगों की तरह वो भी घर के कामों में हिस्सा लेती हैं, खाना बनाती हैं सफाई करती हैं। इसके साथ ही वे ऑनलाइन अपनी पसंद के प्रोग्राम देश कर इंज्वॉय कर रही हैं। वे अपने दिमाग को पॉजिटिव और प्रोडेक्टिव चीजों में लगा रही हैं। हिना का मानना है कि ये लॉकडाउन सभी को काफी कुछ सीखा कर जायेगा, कम से कम वो बहुत सी बातें सीख रही हैं।

सीखा बहुत कुछ

हिना का कहना है कि इस लॉकडाउन में उन्होंने सीखा है कि मुश्किल समय में पेशेंस रख कर आगे बढ़ा जा सकता है। उनको ये भी लगता है कि जब लॉकडाउन खत्म हो जायेगा तो सब कुछ धीरे धीरे सामान्य होने लगेगा और आपकी लाइफ रुटीन पर आने लगेगी। हांलाकि इसमें अभी समय लगेगा, पर इस दौर में जो हमने सीखा है वो बहुत काम आयेगा। इस बीच कुछ चीजें है जो वो पूरी कर लेना चाहती हैं।

View this post on Instagram

When a woman using a smartphone moulds herself in Urban circumstances with unique ways, a common reality in an uncommon way. “SMARTPHONE” releasing on 24th April on @ulluapp

A post shared by HK (@realhinakhan) on Apr 19, 2020 at 1:48am PDT

करें ये काम

हिना ने बताया कि इस दौरान जो काम वो रोजमर्रा के बिजी शेड्यूल में नहीं कर पाती थीं वो अब कर लेना चाहती हैं, फिर चाहे वो कुछ नया सीखना हो या मनोरंजन के लिए कोई नई चीज देखना हो। वो लोगों को भी यही सब करने की सलाह दे रही हैं। उन्होने व्यूअर्स को सजेस्ट किया है कि वे इस समय स्मार्टफोन टाइटिल से बनी वेब फिल्म देख सकते हैं, फिल्म में काफी अच्छा मैसेज भी है। इसी तरह ऐसी चीजे देखें जो अच्छी, सार्थक और दिलचस्प हों ताकि मन को तनावपूर्ण स्थिति से निकालने में मदद मिल सके।उन्होंने स्मार्टफोन में एक रूलर वोमेन का करेक्टर प्ले किया है।

Posted By: Molly Seth