बिग बाॅस का 15वां सीजन अभी नहीं खत्म होगा। मेकर्स ने रियल्टी शो को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। सलमान खान ने एक प्रोमो के दौरान इसकी एनाउंसमेंट की।


मुंबई (आईएएनएस)। 'बिग बॉस 15' के ताजा प्रोमो ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शो को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया जाएगा। प्रोमो में होस्ट सलमान खान ने घरवालों को बताया कि टिकट टू फिनाले जारी रहेगा और शो को दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसलिए 'बिग बॉस 15' का जनवरी के अंत तक ग्रैंड फिनाले होगा। पहले इसका फिनाले 16 जनवरी को होने की उम्मीद थी। लेकिन, अब मेकर्स ने शो को दो हफ्ते के लिए बढ़ाने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है, इसलिए यह जनवरी के अंत तक चलेगा।

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री
इस बीच घर में कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो सकती है। विशाल कोटियन और राजीव अदतिया को वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करना था, लेकिन विशाल के कोविड -19 पाॅजिटिव होने के बाद, उनकी इंट्री में देरी हुई है। थोड़ी देर बाद राजीव भी प्रवेश करेंगे। सूत्रों के अनुसार, सिम्बा नागपाल से भी संपर्क किया गया था, लेकिन वह वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में फिर से शो में प्रवेश करने के इच्छुक नहीं थे। 'वीकेंड का वार' के दौरान उमर रियाज घर से बेघर हो गए थे। दिव्या अग्रवाल, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, गीता कपूर, देबिना बनर्जी और विशाल सिंह जैसी प्रतियोगियों का सपोर्ट करने के लिए कई हस्तियों ने शो में प्रवेश किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari