सावधान : आज धरती पर पहुंच जाएगा सोलर तूफान
किया धरती का रुख
धमाकों के चलते सोलर तूफान ने धरती का रुख कर लिया है. अब से कुछ ही घंटो में हमारे वायुमंडल में यह सोलर तूफान प्रवेश कर जाएगा. इस तूफान से जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं है.
क्या हो सकता है असर
अगर आपके ऊपर इस तूफान के पड़ने वाले असर की बात करें तो हो सकता है ये आपके घर की बिजली गुल कर दे, वाईफाई, एटीएम काम करना बंद कर दे और मोबाइल का नेटवर्क गायब हो जाए.
क्या कहते हैं नासा के वैज्ञानिक
नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तूफान से घबराने की जरूरत नही है. अंतरिक्ष वैज्ञानिक बिल मुरटघ के मुताबिक सूरज की सतह पर समय-समय पर इस तरह के धमाके होते रहते हैं, इंसानों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन बिजली और कम्युनिकेशन के साधनों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. फ्लाइट रेडियो संचार और एटीएम सेवा के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है. आज ये तूफान धरती के वायुमंडल में प्रवेश कर जाएगा.