'Big Boss' of India's retail sector
1. देश का रिटेल सेक्टर 500 अरब डॉलर का है, जिसमें 90 फीसदी हिस्सेदारी अनआर्गनाइज्ड सेक्टर या छोटे दुकानदारों की है. 2. ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर या बडे प्लेयर्स का शेयर 10 फीसदी से भी कम है. यह नए मॉल्स और शॉपिंग सेंटर खुलने के चलते सालाना 20 परसेंट की दर से बढ रहा है. 3. देश की सबसे बडी रिटेल चेन पैंटालून रिटेल है, जो फ्यूचर ग्रुप का हिस्सा है. यही बिग बाजार भी चला रहा है. इसके देश में 500 स्टोर हैं. 4. दूसरे नंबर पर रिलाइंस रिटेल है. इसके 1,050 स्टोर्स हैं.
1. वॉलमार्ट का देश में बिजनैस पार्टनर भारती इंटरप्राइजेज है. इसके छह स्टोर है. 2. ब्रिटेन की सबसे बड़ी रिटेल चेन टेस्को यहां ट्रेंट से जुड़ी है. 3. जर्मनी की मेट्रो एजी देश में छह स्टोर चला रही है.