रिटेल सेक्टर में विदेशी निवेश पर इन दिनों सबसे अधिक चर्चा हो रही है. चाहे शहर का चौराहा हो या फिर संसद. यहां तक की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इस मुद्दे पर बहस हो रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इंडिया के रिटेल सेक्टर के बिग बॉसेज के बारे में


1. देश का रिटेल सेक्टर 500 अरब डॉलर का है, जिसमें 90 फीसदी हिस्सेदारी अनआर्गनाइज्ड सेक्टर या छोटे दुकानदारों की है. 2. ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर या बडे प्लेयर्स का शेयर 10 फीसदी से भी कम है. यह नए मॉल्स और शॉपिंग सेंटर खुलने के चलते सालाना 20 परसेंट की दर से बढ रहा है. 3. देश की सबसे बडी रिटेल चेन पैंटालून रिटेल है, जो फ्यूचर ग्रुप का हिस्सा है. यही बिग बाजार भी चला रहा है. इसके देश में 500 स्टोर हैं. 4. दूसरे नंबर पर रिलाइंस रिटेल है. इसके 1,050 स्टोर्स हैं. 5. शॉपर्स स्टॉप के देश में 664 स्टोर्स हैं. यह रहेजा ग्रुप का हिस्सा है.6. टाटा ग्रुप की ट्रेंट नाम से रिटेल चेन है. इसके देश भर में 72 स्टोर है. 7. आदित्य बिरला ग्रुप आदित्य बिरला रिटेल नाम से चेन चलाता है. इसके 580 सुपर मार्केट हैं. एक नजर FOREIGN COMPANIES पर
1. वॉलमार्ट का देश में बिजनैस पार्टनर भारती इंटरप्राइजेज है. इसके छह स्टोर है. 2. ब्रिटेन की सबसे बड़ी रिटेल चेन टेस्को यहां ट्रेंट से जुड़ी है. 3. जर्मनी की मेट्रो एजी देश में छह स्टोर चला रही है.

Posted By: Kushal Mishra