फ‍िल्‍मों की शूट‍िंग के दौरान सेट की अहम भूम‍िका होती है। फ‍िल्‍मों मे तो ये सेट कहानी के मुताबि‍क कभी भव्‍य तो कभी साधारण द‍िखाई देते है लेक‍िन हकीकत में इन सेट की स्‍थि‍त‍ियां ब‍िल्‍कुल अलग हैं। कई बार ये शूटिंग सेट एक्‍टर-एक्‍ट्रेस से लेकर क्रू मेंबर्स तक के ल‍िए काफी र‍िस्‍की साब‍ित होते हैं। अब तक हुए हादसे इसके गवाह हैं। ज‍िनमें गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही क्रू मेंबर्स की मौत तक हो गई है। आइए जानें फ‍िल्‍मों के सेट पर हुए हादसों के बारे में...

परी:  
हाल ही में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की होम प्रोडक्शन फिल्म परी के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। कोरोलबेरिया इलाके में चल रही आउटडोर शूटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के रहने वाले शाहबे आलम नाम के कर्मचारी की मौत हो गई है। शाहबे आलम को करंट लगने की बात सामने आ रही है।
काला करिकालन:
इसी साल जून में रजनीकांत स्टारर फिल्म काला करिकालन के सेट पर भी एक क्रू मेंबर की जान जा चुकी है। चेन्नई के पूनामल्ले स्थित ईवीपी स्टूडियो में के सेट पर माइकल नाम का वर्कर मौजूद था। खबरों के मुताबिक उसका पैर बिजली की तार पर पड़ने से करंट से उसकी मौत हो गई थी।

भूमि:

वहीं इसी साल जून में अभिनेता संजय दत्त की फिल्म भूमि के सेट पर भयानक आग लगी थी। इस दौरान काफी अफरातफरी मच गई थी। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस दौरान अभिनेत्री अदिति राव हैदरी बाल-बाल बचीं थी।

पद्मावती:
इसके पहले संजय लीला भंसाली के भंसाली प्रोडक्शन की आगामी फिल्म पद्मावती के सेट पर भी हादसा हो चुका है। यहां पर भी बीते साल सूटिंग सेट पर 35 साल के मुकेश नाम के कर्मचारी 5 फीट की ऊंचाई से गिरने मौत हो गई थी। मुकेश के सिर पर गहरी चोट लगी थी।
अलादीन:
निर्देशक सुजोय घोष की फिल्म अलादीन के सेट पर अभिनेता अमिताभ बच्चन दो बार हादसे का शिकार हुए थे। दूसरी बार उनका पैर किसी सेट पर पड़ी सामान में फंस गया था। जिससे उस दौरान गिरने पर उन्हें पैर में काफी गहरी चोट आई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra