Coronavirus Covid 19 impact : भूषण कुमार ने पीएम केयर फंड में 11 करोड़ व महाराष्ट्र सरकार को 1 करोड़ रुपये डोनेट किए
मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus Covid 19 impact : इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से देश में महामारी से बढ़ती संख्या के चलते लोग सरकार का साथ देना चाहते हैं। इसलिए सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी पीएम केयर फंड में अपनी क्षमता अनुसार दान दे रहे हैं। इसी सिलसिले में एक और नाम सामने आया है और वो है भूषण कुमार। भूषण कुमार ने प्राधानमंत्री राहत कोश में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए और कोरोना से लोगों को बचाने के लिए 11 करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में भी 1 करोड़ रुपये दिए हैं।
In this hour of need, I pledge to donate Rs. 1 crore to the CM&यs relief fund along with my family at @Tseries. Hope we all get through this difficult time soon. Stay home, stay safe. @CMOMaharashtra @OfficeofUT @AUThackeray #IndiaFightsCorona https://t.co/HbIuOKWL0C
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar)भूषण कुमार ने इस बात की जानकारी खुद ही ट्वीट करके दी कि वो कोरोना वायरस से लड़ रहे अपने देश और राज्य को डोनेशन दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज, हम सभी एक भयावह स्थिति के सामने खड़े है। ये बहुत जरुरी है कि हम ऐसे में जो भी मदद कर सकते हैं जरुर करें। मैं अपनी कंपनी टी सीरीज के परिवार की ओर से 11 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में दान करने का प्रण लेता हूं... जय हिंद।' वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इस जरूरत की घड़ी में मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि सीएम रिलीफ फंड में अपनी टीसीरीज फैमिली की तरफ से 1 करोड़ रुपये की सहायक राशि दान दे रहा हूं। आशा है इस मुश्किल घड़ी को जल्द ही हम मिल कर काट लेंगे। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।'
In this hour of need, I pledge to donate Rs. 1 crore to the CM&यs relief fund along with my family at @Tseries. Hope we all get through this difficult time soon. Stay home, stay safe. @CMOMaharashtra @OfficeofUT @AUThackeray #IndiaFightsCorona https://t.co/HbIuOKWL0C— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar)वरुण ने ट्वीट कर पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये दान देने का ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख रुपये दान देने की प्रतिज्ञा लेता हूं। हम इस महामारी से जल्द उभरेंगे। देश है तो हम हैं।' इसी के साथ एक्टर ने महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में भी 25 लाख रुपये दान देने का प्रण लिया है। और ट्वीट कर लिखा, 'हम आपके साथ हैं सर।'