Bhumi Pednekar ने अपनी फिल्मों में महिलाओं के कई तरह के करिदार की रिस्पेक्ट की है। उन्होंने महिलाओं की सामाजिक स्थिति का आयना दिखाने के लिए सिनेमा को धन्यवाद कहा है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Bhumi Pednekar अपनी फिल्मों में महिलाओं के कई तरह के किरदार निभा चुकी हैं। गुरुवार को भूमि ने कहा कि वो जिस तरह से महिलाओं के अलग- अलग किरदारों को ऑनस्क्रीन निभाती हैं, वो सभी उनके लिए बहुत इंपाॅर्टेंट हैं। भूमि ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं ऑनस्क्रीन किस तरह से महिलाओं की रिस्पेक्ट करती हूं, वो जरूरी है। सिनेमा में लोगों को इंफ्लूयंस करने की दम होती है और मैं महसूस करती हूं कि ऑनस्क्रीन मैं जिस महिला के किरदार में होती हूं मैं लोगों तक इक्वाॅलिटी का मैसेज पहुंचाती हूं।'

अपने निभाए महिला किरदारों की करती हैं रिस्पेक्ट

भूमि ने आगे कहा, 'मैं इस तरह के किरदार हमेशा ढूंढ़ती हूं और उसे अपने पूरे दिल से निभाती हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि इस तरह के किरदार निभा पा रही हूं और एक मार्क सेट कर रही हूं।' भूमि ने अपने करियर में निभाए रोल्स के बारे में बात करते हुए सांड की आंख के फिल्ममेकर्स को थैंक कहा है कि उन्होंने एक्ट्रेस को लीड रोल के लिए चुना। भूमि बोलीं, 'मैं अपने फिल्ममेकर्स को थैंक करती हूं जो प्रभावशाली महिलाओं की एक्टिंग करते हैं। सिनेमा का हिस्सा होना एक रिस्पेक्ट है, करेज है, काॅन्फीडेंट है।'

महिलाओं का स्ट्रगल, दर्द और सपनों को करना चाहती हूं साझा

भूमि का मानना है कि अपनी फिल्मों से वो लोगों को रियलाइज कराती हैं कि किस तरह समाज में अभी भी इक्वाॅलिटी लाना बाकी है। एक्ट्रेस बोलीं, 'सिनेमा में मेरी जर्नी तो अभी सिर्फ शुरु ही हुई है। मैं और भी महिलाओं की कहानियां सामने लाना चाहती हूं और ऑनस्क्रीन दिखाना चाहती हूं। जब लोग ऐसी महिलाओं और उनके स्ट्रगल्स, दर्द, सपने, जीत को देखते हैं तो उनका नजरिया बदलता है। इनसे सोसाइटी को एहसास होता है कि इक्वाॅलिटी की असलियत अभी कोसों दूर है।'

Posted By: Vandana Sharma