पुरुष का किरदार मिलेगा, तो वह भी करेंगी भूमि पेडनेकर
मुंबई (ब्यूरो)। अभिनेत्री भूमि पेडणेकर जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में नजर आएंगी। फिल्म में अपने रोल की वजह से भूमि को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन आलोचनाओं के बाद भूमि ने कहा है कि लोगों को फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा कि मेरा किरदार आखिर है क्या? अभी से आलोचना करने का कोई फायदा नहीं है।
फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही भूमि को अपने सांवले अपीयरेंस की वजह से सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। भूमि का कहना है, 'फिल्म में किसी भी तरह से डार्क स्किन का मजाक नहीं बनाया गया है। बल्कि हमने समाज में व्याप्त गोरे रंग का मिथ तोड़ने का प्रयास किया है। हमारे देश में लोगों का फेयर स्किन के लिए पागलपन है। फिल्म में समाज की इसी सोच को सामने लाने का प्रयास किया गया है।'
भूमि कहती हैं, 'मैं देख रही हूं कि मेरी फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर भी फालतू की आलोचना की जा रही है। मैं नहीं सोचती कि सही और गलत कुछ होता है। मैं एक एक्टर हूं, इसलिए मैं कई सारे किरदार निभा सकती हूं। अगर ऐसा नहीं होता तो 'दम लगा के हईशा' में मैं नहीं होती, मेरी जगह कोई और वह रोल करता।' अपनी डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हईशा' के लिए भूमि ने 30 किलो वजन बढ़ाया था। इसी तरह उन्हें 'सांड की आंख' में बूढ़ी शूटर का किरदार निभाने के लिए जटिल प्रोस्थेटिक मेकअप प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। भूमि कहती हैं, 'मेरी सारी फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं और मैं अपनी हर फिल्म में अलग दिखती हूं। अगर मुझे एक पुरुष का किरदार निभााना पड़ेगा तो वह भी निभाऊंगी। जो भी रोल मिलेगा, मैं करूंगी।' भूमि की फिल्म 'सांड की आंख' 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और 'बाला' 8 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।