भूमि बोलीं 'समझ नहीं आता अवॉर्ड्स का फंडा, सोनचिड़िया को क्यों किया इग्नोर'
मुंबई (मिड-डे)। यह साल उनके लिए बहुत अहम साबित हुआ है, भूमि पेडनेकर के शब्दों में कहें तो यह बहुत 'जबरदस्त' रहा। 2019 की शुरुआत सोनचिड़िया से करने के बाद वह सांड की आंख, बाला और पति पत्नी और वो जैसी मूवीज में नजर आईं। उनकी मूवीज के सब्जेक्ट भले बहुत अलग-अलग रहे हों लेकिन उनमें एक चीज जो कॉमन रही वह थी उनकी शानदार एक्टिंग। वह कहती हैं, 'इस साल मैंने जो काम किया है उससे क्रिएटिव तौर पर मैं सैटिस्फाइड हूं। मैंने खुद के लिए इस वक्त बहुत हाई बेंचमार्क सेट कर रखे हैं, उम्मीद करती हूं कि मैं इसपर खरी उतर पाऊंगी।'मूवी नहीं चली पर सीख बहुत मिली
जहां उनके बाकी प्रोजेक्ट्स का निशाना ठिकाने पर लगा वहीं अभिषेक चौबे की डकैतों पर बनी मूवी सोनचिड़िया बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसको लेकर भूमि कहती हैं, 'यह दिल दुखाने वाली बात है कि इस मूवी को वह नहीं मिला जो यह डिजर्व करती थी। मेरे लिए यह हमेशा मेरी मूवीज की लिस्ट में टॉप पर रहेगी क्योंकि इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। अभिषेक ने मुझे एक्टर के तौर पर बदला है। इस मूवी को मुझसे बहुत कुछ चाहिए था क्योंकि मैं इसमें एक दुष्कर्म सर्वाइवर का रोल कर रही थी, जिसकी बचपन में शादी हो जाती है। अभिषेक की गाइडेंस के बिना मैं वे इमोशंस कभी न दिखा पाती।'अवॉर्ड फंक्शंस पर नहीं हुआ इंसाफचंबल बेस्ड इस मूवी में लोगों की परफॉर्मेंसेस को बहुत पसंद किया गया था और क्रिटिक्स ने भी इसकी बहुत तारीफ की थी। कई लोगों को लगा था कि यह मूवी कई अवॉर्ड फंक्शंस में स्ट्रॉन्ग कंटेंडर साबित होगी। हालांकि, अभी तक हुए अवॉर्ड फंक्शंस पर इसे नोटिस तक नहीं किया गया। इसके बारे में भूमि बोलीं, 'जाहिर सी बात है कि इससे बुरा लगता है लेकिन अच्छी बात यह थी कि सोनचिड़िया को प्यार की कमी महसूस नहीं हुई। जिसने भी यह मूवी देखी उसने इसे रिस्पेक्ट दी।'क्या आएगा 'सांड की आंख' का सीक्वल?
सांड की आंख में 'शूटर दादी' बनने के लिए भी उनकी काफी तारीफ की गई है पर भूमि यह मानती हैं कि वह 'रिवॉड्र्स' के पीछे नहीं भागतीं। उनके मुताबिक, 'सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि अवॉर्ड्स कैसे काम करते हैं लेकिन काम की कैसी भी तारीफ हो, वह अच्छी ही होती है। मैं ऑडियंस की रिस्पेक्ट हासिल करना चाहती हूं। इस बीच अगर अवॉर्ड मिलता है तो बढ़िया ही है। मैं तुषार (हीरानंदानी) से अक्सर कहती रहती हूं कि वे सांड की आंख का सीक्वल बनाएं।'mohar.basu@mid-day.comTop Songs in Google Trends 2019: साल में सबसे ज्यादा सर्च हुए गानों में Le Photo Le से लेकर Coca Cola Tu तक, यह रही लिस्ट