बीएचयू में छात्रा संग मारपीट, बाल पकड़ कर खींचा भी
मारपीट का मामला आया सामने
बीएचयू में 21 सितम्बर को छात्रा संग हुई छेड़खानी, छात्राओं के आंदोलन और उसके बाद बवाल की घटना की तपिश ठीक से ठंडी भी नहीं हुई है। जबकि गुरुवार को एक और शर्मनाक घटना ने कैम्पस को चौंका दिया। सोशल साइंस फैकल्टी में एमए सोशियोलॉजी थर्ड सेमेस्टर की स्टूडेंट्स के साथ मारपीट और बाल पकड़ कर खींचे जाने की घटना हो गई। हालांकि घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। जिस वक्त छात्रा बदसलूकी की शिकार हुई, उस वक्त राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कैम्पस में पूर्व में हुए बवाल मामले में जांच कर रही थी।
सबके सामने मारा थप्पड़
घटना गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। पीडि़ता फैकल्टी बिल्डिंग में मौजूद थी। तभी दूसरे विभाग के एक छात्र ने आकर छात्रा को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उसके बाल खींचे और मारपीट की। आरोप है कि उसने छात्रा का मोबाइल भी पटक के तोड़ दिया। जैसे की घटना की जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद जोशी को मिली उन्होंने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने मामला गंभीर देख छात्रा को तुरंत लंका थाने पहुंचाया।
छेड़खानी से किया इंकार
इस संबंध में चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह ने बताया कि यह छेड़छाड़ का मामला नहीं था। पीडि़त छात्रा और आरोपी छात्र पूर्व परिचित हैं। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और छात्र ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया कर उसका हाथ पकड़ लिया। इसी पर मारपीट हुई।
शादीशुदा है छात्रा
पीडि़त छात्रा शादीशुदा है। उसने थाने में दी तहरीर में घटना के लिए एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट शीतला शरण गोंड को आरोपी बताया। फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में छेड़खानी सहित मारपीट, धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार भी कर लिया है।