Bhoot Part One First Day collection : 'उरी' व 'राजी' से रही पीछे, पहले दिन की कमाई 5 करोड़
कानपुर। Bhoot Part One First Day collection : 21 फरवरी को शुक्रवार के दिन बाॅक्स ऑफिस पर दो बड़े एक्टर्स की फिल्में रिलजी हुई हैं। एक विक्की कौशल की भूत और दूसरी है आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान। दोनों ही फिल्मों का कटेंट भले ही अलग- अलग रहा पर अपने जाॅनर में दोनों ने धमाकेदार रिलीज की। फिलहाल बात करते हैं भूत की। भूत ने देश भर में पहले दिन सिर्फ 5.10 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। फिल्म इतना कमा पाई, इसके पीछे इसके धुंआधार प्रमोशन और एक के बाद एक हाॅरर पोस्टर रिलीज होना बड़ा फैक्टर है।
#Bhoot opens on expected lines... The genre has its loyal audience in mass pockets + with strong title-value, should&यve opened to higher numbers... #MahaShivratri partial holiday also contribute to its total... Needs to increase speed on Day 2 and 3... Fri ₹ 5.10 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh)वहीं भूत से विक्की कौशल की अन्य फिल्मों कि तुलना करें तो ये उरी व राजी से फर्स्ट डे के बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे रह गई। भूत ने पहले दिन सिर्फ 5.10 करोड़ रुपये की ही कमाई की। हालांकि उरी ने फर्स्ट डे पर 8.20 करोड़ रुपये और राजी ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर बाॅक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। हालांकि मनमर्जियां और रमन- राघव, भूत से डर गईं और पीछे ही रह गईं। दरअसल मनमर्जियां ने फर्स्ट डे बाॅक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ रुपये तो रमन- राघव ने 1.10 करोड़ रुपये से 2.0 करोड़ रुपये के बीच कारोबार किया था।
#VickyKaushal versus #VickyKaushal... *Day 1* biz...2019: #Uri ₹ 8.20 cr
2018: #Raazi ₹ 7.53 cr
2020: #Bhoot ₹ 5.10 cr
2018: #Manmarziyaan ₹ 3.52 cr
2016: #RamanRaghav 2.0 ₹ 1.10 cr
Note: #Sanju is not included in this list.#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh)
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म में अगर भूत की बात की गई है तो कहानी उसी के इर्द- गिर्द घूमती है किसी और कंटेंट को छूती भी नहीं। इस वजह से फिल्म को ऑडियंस ठीक- ठाक मिली है। इसके साथ ही ऐसी ठंडी शुरुआत के संग इसे अब दूसरे और तीसरे दिन कमाई के मामले में तेजी पकड़नी होगी। फिलहाल अब तो फिल्म के हिट या फ्लाॅप होने की बात इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन और मंडे ही डिसाइड करेगा।