2-18 वर्ष के बच्चों पर COVID वैक्सीन के परीक्षण को मंजूरी, भारत बाॅयोटेक की Covaxin के दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल
नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली एम्स, पटना एम्स तथा नागपुर के मेडिट्रिना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सहित विभिन्न केंद्रों पर 525 विषयों पर ट्रायल होगा। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) के कोविड-19 पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित भारत बाॅयोटक की अर्जी को मंजूरी दे दी। भारत बाॅयोटेक ने अर्जी में वैक्सीन के तीन में से दूसरे ट्रायल की मंजूरी की इजाजत मांगी थी।वयस्कों को लगाई जा रही कोवैक्सीनइस ट्रायल में कोवैक्सीन की सेफ्टी, रेक्टोजेनेसिटी तथा इम्युनोजेनेसिटी को लेकर परीक्षण होना है। वैक्सीन का परीक्षण 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर किया जाएगा। इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर भारत बाॅयोटेक ने कोवैक्सीन विकसित किया है। भारत बाॅयोटेक की कोविड-19 की कोवैक्सीन वयस्कों को पहले से ही टीकाकरण अभियान के तहत लगाई जा रही है।