सलमान खान बोले, 'किसी पॉलिटिकल पार्टी की रैली या कैंपेन का हिस्सा नहीं हूं'
feature@inext.co.inKANPUR: सलमान खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म नोटबुक की पूरी शूटिंग कश्मीर में हुई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब सलमान से ये पूछा गया कि उन्हें लगता है कि कश्मीर में एजुकेशन बेहद जरूरी है, तो उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का प्लॉट भी कुछ ऐसा ही है कि किस तरह बच्चों को बंदूक उठाने पर मजबूर किया जाता है।
सलमान ने कहा, 'एजुकेशन बहुत जरूरी है पर उससे भी ज्यादा जरूरी है ये जानना कि हम किस तरह की शिक्षा बच्चों में दे रहे हैं। गौर करें तो उस टेरेरिस्ट को भी एजुकेशन दिया जा रहा था। लेकिन उसे गलत तरह की शिक्षा दी गयी थी। ये बेहद जरूरी है कि जिंदगी में सही तरह के टीचर मिलें और सही ज्ञान मिले।'
वहीं सलमान खान को लेकर यह चर्चाएं अचानक शुरू हो गई थीं कि वह अप्रैल और मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में रैली करने वाले हैं और किसी पाॅलिटिकल पार्टी के कैंपेन का हिस्सा बनेंगे। लेकिन सलमान खान ने इस खबर को पूरी तरह से बेसलेस साबित कर दिया है। उन्होंने इस बारे में साफ-साफ कहा है, 'मैं किसी भी पार्टी के लिए कोई रैली नहीं करने जा रहा हूं और न ही मैं किसी कैंपेन का हिस्सा बनने वाला हूं।' सलमान खान ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है। सलमान खान पीएम मोदी के कहने पर वोटर्स को ऐसे कर रहे प्रेरित, कही ये बातसलमान-आलिया पहली बार संग करते दिखेंगे रोमांस, भंसाली की इस फिल्म में आने जा रहे नजर