चीन में भी सलमान खान की 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर गाडे़ झंडे, लाखों डॉलर की मिली है एडवांस बुकिंग
features@inext.co.in KANPUR: सलमान खान वैसे तो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन एक बार फिर से उनकी फिल्म सुलतान उन्हें चर्चा में ले आई है। 'सुलतान' 31 अगस्त को चीन में रिलीज हो गई। चाइना में इस फिल्म को 11000 स्क्रींस में रिलीज किया गया है और प्रतिदिन करीब 40,000 शोज होंगे। खबरों की मानें तो फिल्म को दो लाख डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली है।
इंडियन फिल्मों के लिए चीन है मार्केट
वैसे भी इंडियन फिल्मों के लिए चाइना एक बेहतरीन मार्केट बनकर उभरा है। कई फिल्में वहां रिलीज हो चुकी हैं और उन्हें बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। ऐसे में सलमान खान की 'सुल्तान' भी वहां अपनी रिलीज को बिल्कुल तैयार है पर रिलीज से पहले ही फिल्म को दो लाख डॉलर की एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। ये वाकई किसी फिल्म के निर्माताओं के लिए बडा़ अर्चीवमेंट है। 'भारत' एक्ट्रेस दिशा पटानी ने ऋतिक से अपने इस रिलेशन का किया खुलासा, देखते रह गए टाइगरसलमान खान ने केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए दान दिए इतने करोड़ रुपये, इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी भेजी सहायता