फिल्म बाहुबली 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के एक्शन सींस दर्शकों को खूब पसंद आए। खासतौर पर भल्लादेव का वह चॉपर वाला रथ। फिल्म में तो इस रथ को बैलों ने खींचा लेकिन असल में इस भारी-भरकम रथ को खींचने वाला कोई और है। आइए पढ़ें पूरी खबर...
कौन चला रहा था भल्लालदेव का रथबाहुबली फिल्म के फर्स्ट और सेकेंड दोनों पार्ट में वीएफएक्स का काफी इस्तेमाल किया गया। फिल्म में आपको भल्लालदेव का रथ तो याद ही होगा, जिसने युद्ध के मैदान मे काफी विध्वंस मचाया था। तेजी से दुश्मनों को मारने वाले इस रथ की रफ्तार ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस चॉपर वाले रथ को चलाने के लिए बुलेट का इस्तेमाल किया गया था। वीएफएक्स ने बनाया शानदारहालांकि यह नहीं पता चल सका कि रथ में रॉयल इनफील्ड की कौन सी बाइक का इंजन इस्तेमाल किया गया है। वैसे मार्केट में इस समय रॉयल इनफील्ड की 350सीसी और 500सीसी की बाइक्स उपलब्ध हैं। फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने बाहुबली सीरीज बनाने में पांच साल लगा दिए। इस फिल्म की सफलता का क्रेडिट एक्टिंग, कहानी, डायलॉग्स और विजुअल इफेक्ट्स को जाता है।
Business News inextlive from Business News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari