Bhai Dooj 2024 Wishes, Messages, Photos: प्यार भरे संदेश और ग्रीटिंग्स के साथ भेजें भाई दूज की शुभकामनाएं
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bhai Dooj 2024 Wishes, Photos, Quotes, messages, Status, SMS, Greetings : यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में होली के बाद भी भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। भाई बहन के स्नेह के पर्व भाईदूज में बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराती है। भाई इस मौके पर बहन को कोई गिफ्ट या शगुन देकर उनके स्नेह का सम्मान करते है, साथ ही ताउम्र उनके विश्वास पर कायम रहने का वचन देते हैं। इस बरस होली पर 26 मार्च को भाई दूज मनाया जा रहा है। भाईदूज पर्व का विशेष मुहूर्त क्या रहेगा, यहां पढ़ें। इससे भी पहले सभी अपनों को भेजें भाई दूज के शुभकामना संदेश और फोटो।
Bhai Dooj Wishes, Photos, Quotes, messages, Status, SMS, Greetings card: यहां से चुनें अपनी पसंद के भाई दूज विश मैसेज, कोट्स व स्टेट्स पिक और शेयर करें सभी के साथ...1: भाई दूज का आया है त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
बना रहे ये बंधन हमेशा
भईया दूज की शुभकामनाएं 2024
एक हजारों में मेरी बहना है
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं...
3: लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई दूज 2024
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
हैप्पी भाई दूज 2024 5: भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से टीका करवाओ
भईया दूज की बधाई... 6: कामयाबी हमेशा तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारो ओर रहें
पर भगवान से इस प्रार्थना के लिए
मुझे भी तो कुछ कमीशन दीजिए
भाई दूज की बधाई... 7: भाई दूज के शुभ अवसर पर
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
Happy Bhai Dooj 2024 8: खट्टा इतना कि नींबू भी शरमा जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फीका पड़ जाए,
प्यार और विश्वास इतना कि दुनिया भी तोड़ ना पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की नई परिभाषा बन जाए
हैप्पी भाई दूज 2024 9: भाई-बहन का यह त्योहार है कुछ ख़ास
बनी रहे हमारे प्यार की ऐसी ही मिठास
हैप्पी भाई दूज 2024