Bhai Dooj 2020 Aaj ka Panchang 16 Nov: सोमवार के शुभ मुहूर्त, राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति, इन चीजों के लिए शुभ है आज की तिथि
कानपुर (इंटरनेट-डेस्क)। Bhai Dooj 2020: Dainik Panchang 16 Nov, 2020: सोमवार प्रतिपदा तिथि 09:12:13 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि है।प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं। आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है। 16 नवम्बर 2020 दिन- सोमवार का पंचांगसूर्योदयः- प्रातः 06:22:33सूर्यास्तः- सायं 05:02:53विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।विक्रम संवतः- 2077शक संवतः- 1942आयनः- दक्षिणायनऋतुः- हेमन्त ऋतुमासः- कार्तिक माहपक्षः- शुक्ल पक्ष
तिथिः- प्रतिपदा तिथि 09:12:13 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं।नक्षत्रः- अनुराधा 14:37:37 तक तदोपरान्त ज्येष्ठा नक्षत्रनक्षत्र स्वामीः- अनुराधा के स्वामी शनि देव हैं तथा ज्येष्ठा नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी हैं।योगः- अतिगंड 19:10:02 तदोपरान्त सुकर्मगुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:26:00 से 02:46:00 तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।राहुकालः- आज का राहु काल 08:05:00 से 03:18:00 तकतिथि का महत्वः- इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”By Astrologer Dr. Trilokinath