भगवंत मान और उनकी पत्नी ने तलाक के लिए आपसी सहमति से दायर की याचिका
दोनों पहुंचे कोर्ट
तलाक को लेकर भगवंत शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पत्नी के साथ एडीजे पीपी सिंह की अदालत में पहुंचे. दोनों करीब आधा घंटे अदालत परिसर में रहे. यहां दोनों ने अदालत में जरूरी दस्तावेजों पर साइन किए. इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को तय कर दी है. इसके बाद दोनों अदालत से वापस चले गए.
हिंदू मैरिज एक्ट के तहत दायर की याचिका
बताया जा रहा है कि फिलहाल भगवंत और उनकी पत्नी ने तलाक को लेकर मोहाली कोर्ट में हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13 बी के तहत याचिका दायर कर दी है. अब याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों को छह महीने का समय दिया है. इस पूरे मामले पर बात करने पर भगवंत मान ने इसे पारिवारिक मामला करार दिया है. साथ ही इस पर कोई भी टिप्पणी करने से भी साफ मना किया है. बताते चलें कि भगवंत मान और इंदरप्रीत कौर के दो बच्चे हैं. इनमें से एक बेटा और दूसरी बेटी है. फिलहाल दोनों बच्चे कैलीफोर्निया में अपनी के साथ रहते हैं.