कैलाश पर दिखी भगवान शिव की परछाईं, तस्वीर वायरल
हजारों लोग करा रहे हैं शेयर 2015 की कुछ बातों को याद करें तो सामने आता है कि उस समय भी एक यूट्यूब यूजर ने भगवान शिव की परछाई की कुछ तस्वीरों को अपलोड किया था। ठीक वैसे ही इस बार भी कैलाश पर्वत पर भगवान शिव की परछाई वाली तस्वीरें वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों के बारे में बताया गया है कि इनको गूगल अर्थ से लिया गया है। पर्वत पर भगवान शिव की परछाई वाली इन तस्वीरों को यूट्यूब पर अब तक करीब 11 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। इसके अलावा फेसबुक पर इसको अब तक 2 हजार से भी ज्यादा लोग शेयर और लाइक भी कर चुके हैं। ऐसी दिखती है आकृति
काफी ऊंचाई से देखने पर कैलाश पर्वत पर भगवान शिव की परछाई देखी गई है। हर एक तस्वीर में परछाई को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। सभी तस्वीरों में भगवान शिव के चेहरे की आकृति बनी नजर आ रही है। इसके पीछे मान्यताओं की बात करें तो तिब्बतियों की ऐसी मान्यता है कि वहां एक संत कवि हुआ करते थे। उन्होंने गुफा में रहकर सालों तपस्या की थी। पढ़ें इसे भी : यहां हुई इंसानी बालों की नीलामी, कमाई 8 करोड़ से भी ज्यादा
ऐसी है मान्यता ऐसे में तिब्बती बोनपाओं की मानें तो कैलाश पर बना नौमंजिला स्वास्तिक डेमचौक और दोरजे फांगमो का निवास माना जाता है। वहीं बौद्ध लोग इसको भगवान बुद्ध और मणिपद्मा का निवास स्थान मानते हैं। बौद्ध धर्म को मानने वालों का विश्वास है कि इस जगह पर आकर उनको निर्वाण की प्राप्ति होती है। पढ़ें इसे भी : दशकों पुरानी गणेश प्रतिमा के सैकड़ों टुकड़ों को जोड़ा, अब होगी पूजाभगवान शिव का मानते हैं निवास वहीं हिंदू धर्म के लोग कैलाश पर्वत को मेरू पर्वत कहते हैं। ये लोग इस पर्वत को ब्रह्मांड की धूरी मानते हैं। इसी के साथ हिंदू धर्म में बेहद गहरी मान्यता ये भी है कि हिंदू कैलाश पर्वत पर उनके ईश्वर भगवान शिव का निवास स्थान है। यहां पर देवी सती के शरीर का दांया हाथ गिरा था। ऐसी मान्यता के तहत एक शिला के रूप में यहां देवी का पूजन होता है। यहीं पर शक्तिपीठ भी है। पढ़ें इसे भी : चप्पल और सैंडल में अंतर पता करने पहुंचे हाईकोर्ट, आया यह फैसला
Weird News inextlive from Odd News Desk