क्रिकेट जगत में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो मैदान पर बनती हैं। ऐसी ही सबसे चर्चित जोड़ी है चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के दो खिलाड़ी धोनी और रैना की। ये दोनों सिर्फ आईपीएल ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम में भी लंबे समय से साथ में खेल हरे हैं। इनकी यह यारी अब बेटियों तक पहुंच गई है जानिए कैसे...


ये दोस्ती है सालों पुरानीभारतीय क्रिकेट टीम के दो सितारे एमएस धोनी और सुरेश रैना ने लगभग एक ही समय में अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरु किया था। धोनी जहां 2004 में वनडे डेब्यू कर चुके थे, वहीं रैना एक साल भारतीय टीम में वनडे क्रिकेट खेलने लगे थे। दोनों निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में दोनों के बीच कई मैचों में बड़ी-बड़ी साझेदारी देखी गई। अब जब बात आईपीएल की हो, तो रैना-धोनी शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। हालांकि सीएसके पर दो सीजन का बैन लगने के बाद धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस में जाना पड़ा वहीं रैना गुजरात लांयस से खेलते थे। मगर 2018 सीजन में सीएसके की वापसी के साथ-साथ धोनी-रैना की जोड़ी फिर चेन्नई में साथ खेलती दिख रही है।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari