अलर्ट! इस पौधे को छूने से हो सकती है मौत
जानलेवा है डंबकेन
जीहां सजावटी प्लांट के तौर पर घर में लगाया जाने वाला पौधा डंबकेन बेहद जानलेवा है। गहरे हरे पत्तों पर हल्की धारियों वाला ये पौध बेहद खूबसूरत है और ज्यादातर घरों में सामान्य रूप से पाया जाता है। पर शोध में साबित हुआ है कि इसे छूने से जान जा सकती है, और वो भी महज कुछ मिनटों में। जान लेने वाले तत्व इसके रस में मौजूद होते हैं। इस पौधे का एक नाम Dieffenbachia भी है।
पहले होती है खुजली
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस पौधे के रस या इससे निकलने वाले दूध के शरीर पर लगने से पहले तो खुजली होती है और फिर जान जाने का खतरा पैदा हो जाता है। अगर कोई छोटा बच्चा इसे छू ले तो उसकी तुरंत मृत्यु हो सकती है और किसी व्यस्क की जान इसके असर के 15 मिनट के अंदर होने का खतरा होता है। इसकी पततियों और जड़ों में होता है जानलेवा तत्व।
अंधा भी कर सकता है
अध्ययन से पता चला है कि इस पौधे के रस के गलती से आंखों में लग जाने से पहले तो तेज जलन और खुजली होती है और फिर आंखों की रोशनी भी जा सकती है। तो अगर आपके घर डंबकेन लगा है या आप उसे लेने क जा रहे हैं तो अपना इरादा फौरन बदल लें और इस पौधे को घर से हटा दें।