भारत में रोशनी का पर्व दीवाली बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यही नहीं हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी दीवाली सेलीब्रेशन को काफी इंज्वॉय किया जाता है। पिछले कई दशकों से दीवाली पर फिल्मी गाने बनते आए हैं। जो काफी पॉपुलर भी हुए। आइए देखें ऐसे ही कुछ सुपरहिट फिल्मी गानों को....
(2) Mele hain chiragon ke :- साल 1961 में आई फिल्म 'नजराना' में राज कपूर और बैजंतीमाला पर फिल्माया 'मेले हैं चिरागों के' सॉन्ग दीवाली की शान बढ़ाता है।(4) Aaye Hai Abke Saal Diwali :- 1964 में आई फिल्म 'हकीकत' का गाना 'आई है अबकी साल दीवाली' काफी बेहतरीन सॉन्ग है। इस गाने में सोल्जर की मनोदशा का चित्रण किया गया है। जिसमें कि वह अपनी परिवारों से दूर दीवाली कैसे मनाते हैं।(6) Pairon Mein Bandhan Hai :- साल 2000 की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' का मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'पैरों में बंधन है' भी दीवाली पर आधारित था।
(8) Kabhi Khushi Kabhie Gham :- अमिताभ बच्चन, शाहरुख और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का टाइटल सॉन्ग लता मंगेशकर ने गाया है। जिसमें आपको दीवाली सेलीब्रेशन देखने को मिलेगा।(9) Happy Diwali :- 2005 में आई फिल्म 'होम डिलीवरी' में 'हैप्पी दीवाली' गाना भी दीवापली पर बेस्ड है।inextlive from Spark-Bites Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari