Besharam Rang row : बदला जाएगा पठान फिल्म का 'बेशरम रंग' गाना, CBFC ने दिया निर्देश
मुंबई (एएनआई)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' के निर्माताओं को फिल्म में गाने समेत कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। फिल्म हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी एग्जामिनेशन कमेटी के पास पहुंची और बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार उचित और पूरी तरह से जांच प्रक्रिया से गुजरी। सिद्धार्थ आनंद 'पठान' द्वारा निर्देशित की गई है जिसमें जॉन अब्राहम भी हैं। यह फिल्म जनवरी 2023 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
नारंगी रंग की अिकनी पर हुआ विवाद
बता दें फिल्म के एक गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई नारंगी रंग की बिकनी पर विवाद का कारण बना। सीबीएफसी के चेयरपर्सन, प्रसून जोशी ने कहा, "पठान फिल्म सीबीएफसी के दिशानिर्देशों के अनुसार नियत और जांच प्रक्रिया से गुजरी है। कमेटी ने निर्माताओं को फिल्म में गाने सहित कुछ बदलावों को लागू करने का आदेश दिया है।"
गाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन
फिल्म का ट्रैक 'बेशरम रंग' 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था और जल्द ही चर्चा का विषय बन गया। कई लोगों को यह ट्रैक पसंद आया वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने गाने को भगवा और हरे रंग की वेशभूषा के इस्तेमाल पर आपत्तिजनक पाया। इंदौर में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने विरोध प्रदर्शन भी किया और दीपिका और शाहरुख के पुतले जलाए।
मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्रैक 'बेशरम रंग' के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गाने में भगवा वेशभूषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं, और अगर उन दृश्यों को हटाया नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश में पठान पर बैन लगा दिया जाएगा।