ब्रिटिश सुपर लक्जरी कार मेकर बेन्ट्ले ने भले ही अपनी प्रीमियम सिडैन-द फ्लाइंग स्पर इंडिया में लॉन्च कर दी है जिसका प्राइस रखा है Rs. 3.1 करोड़ पर इंडिया में सुपर लक्जरी कार के डॉमेस्टिक मार्केट की स्लो ग्रोथ को देख कर काफी डिसैप्वाइंटेड हैं.


बेंटली ने 2013 में इंडियन मार्केट में एंट्री की थी, ठीक उसी टाइम बेंट्ले ने चाइना, रशिया और कोरिया के मार्केट्स में भी एंट्री की थी. इंडिया को छोड़कर बाकि मार्केट्स में तो कंपनी को काफी फायदा हुआ पर इंडिया में इसे काफी ज्यादा नुकसान हो गया है. मिडिल ईस्ट, यूके और एशिया के बेंट्ले के रीजनल डायरेक्टर का कहना है कि इन मार्केटस में बेंट्ले की सुपर लक्जरी कार्स को लॉन्च करते टाइम हमारा फोरकास्ट था कि इंडिया का मार्केट बाकि मार्केट्स से ज्याद बड़ा होगा. टैक्सेशन की वजह से काफी लॉस हुआ है. 2003 में सोचा गया था की टैक्स कम हो जाएगा पर टैक्स बढ़ गया है.अब एक बार फिर बेंटली ने अपनी नई कार लॉन्च कर दी है और इस बार उम्मीद है कि बेंट्ले इंडिया में 50 कार तक सेल कर पाएगा.
उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की पहली स्पोर्ट्स युटिलिटी वेहिकल 2016 में लॉन्च करेगी.

Posted By: Surabhi Yadav